बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू यादव के रांची जेल मैनुअल उल्लंघन को लेकर हाईकोर्ट ने सूबे की हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगा है. चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव इलाज के लिए रांची के रिम्स में रह रहे हैं.
झारखंड उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. कोर्ट ने पूछा है कि लालू यादव को रिम्स के 1 केली बंगले में शिफ्ट किया गया और फिर दोबारा उन्हें रिम्स में क्यों शिफ्ट किया गया? कोर्ट ने पूछा है कि कैसे और किसने सरकार को ऐसा करने की इजाजत दी? कोर्ट ने मामले की सुनवाई रद्द कर दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी, 2021 को होनी है.
क्या है मामला:
लालू प्रसाद यादव को इसी साल 1 केली बंगले में शिफ्ट किया गया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते ऐसा किया गया. लालू यादव पहले प्राइवेट वार्ड में रह रहे थे. लेकिन उनके फ्लोर के ठीक ऊपर और नीचे कोरोना संक्रमितों का इलाज होने लगा था. एहतियात के तौर पर लालू यादव को रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने 1 केली बंगला, जो सबसे नजदीक था वहां शिफ्ट करने का फैसला लिया था.
हाल ही में लालू यादव का कथित ऑडियो टेप वायरल होने के बाद से रिम्स में लालू के रहने को लेकर सवाल तेज हो गए हैं. बीजेपी ने लालू यादव और विधायक ललन पासवान की बातचीत का ऑडियो जारी किया था.विवाद बढ़ने के बाद लालू यादव को वापस रिम्स में शिफ्ट करना पड़ा था.