झारखंड की राजधानी रांची के एक कन्या विद्यालय के बाहर हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर मुकम्मल तैयारी करने का दावा किया है. मामला उस समय सामने आया जब सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी के जरिए आरोपी तक पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी की तस्वीर जारी कर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की गई थी. रविवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया.
स्कूल की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर
इस मामले पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के बाहर शक्ति कमांडो की तैनाती होगी ताकि छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस करें. इसके अलावा हर स्कूल में पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर लड़कियां तुरंत पुलिस की मदद ले सकें.
स्कूल, कॉलेज के बाहर शक्ति कमांडो की तैनाती होगी
वहीं, घटना के बाद कन्या विद्यालय की छात्राएं भी आत्मरक्षा के लिए तैयार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अब वे कराटे जैसे सेल्फ डिफेंस के तरीके सीखकर मनचलों को सबक सिखाएंगी. छात्राओं का कहना है कि किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता और लड़कियों की आत्मरक्षा की तैयारी से इलाके में सुरक्षा का माहौल बेहतर होने की उम्मीद है.