scorecardresearch
 

मास्क नहीं पहना तो पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, 3 जवान निलंबित

हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि तीनों दोषी जवानों को पलामू के पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है, परेशान करने के लिए नहीं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • DGP से शिकायत के बाद 3 जवान निलंबित
  • पुलिस की पिटाई से शरीर पर पड़े निशान

कोरोना (कोविड-19) के फैलते संक्रमण के कारण सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है. मास्क नहीं पहनने पर लोगों को उसके लिए जागरूक करना है या फिर संवैधानिक तरीके से कार्रवाई करनी है. लेकिन इससे अलग झारखंड के पलामू जिले में एक युवक के मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई है. मास्क न पहनने पर पुलिस ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने युवक को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. जिसके बाद हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने झारखंड के डीजीपी एमवी राव को ट्वीट कर इस इस मामले जानकारी दी. शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने इस पर फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निर्देश पर पलामू एसपी अजय लिंडा ने कार्रवाई की और 3 पुलिस जवानों को निलबिंत कर दिया.

Advertisement

2_061320040635.jpg

ये मामला जिला के हुसैनाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले दंगवार ओपी का है. जहां के तीन जवानों ने सिवा बिगहा गांव के रहने वाले अवधेश पासवान की मास्क नहीं लगाने पर डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से अवधेश पासवान के पूरे शरीर पर जख्म के निशान पड़ गए हैं. घटना के बाद पीड़ित अवधेश पासवान हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के आवास पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और अपने जख्म दिखाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आप विधायक ने तत्काल हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार से मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया. साथ ही एनसीपी के सोशल मीडिया प्रभारी रौनक सिंह को डीजीपी और पलामू के पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.

4_061320040743.jpg

ट्वीट के बाद डीजीपी के निर्देश पर पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने त्वरित कार्रवाई की और दंगवार ओपी के तीन पुलिसकर्मियों विकास कुमार दुबे, विवेक कुमार पांडेय और हरिद्वार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से देर रात निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि तीनों दोषी जवानों को पलामू के पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है, परेशान करने के लिए नहीं. कानून किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. इधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement