झारखंड के चतरा जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हडहडवा जंगल में छापेमारी कर 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से करीब 23 किलो अफीम बरामद की गई है. बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पांडेय टोला इलाके का निवासी है, जो गिद्धौर थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि राजा टांड़ से लेकर कुलेश्वरी मंदिर मार्ग के बीच नशा तस्करी की गतिविधियां हो रही हैं. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया) शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें: चतरा में दर्दनाक हादसा... नहाने गए दो स्कूली बच्चों की डैम में डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम
इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए हडहडवा जंगल में छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह अफीम रांची के टुपुदाना इलाके से खरीदी थी और उसे चंडीगढ़ तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
एसपी अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और अफीम सप्लाई चेन को ट्रेस करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अब उस सप्लायर की तलाश कर रही है, जिससे आरोपी ने यह अवैध माल खरीदा था. बता दें कि यह मामला जिले में बढ़ती नशा तस्करी की एक और गंभीर कड़ी को उजागर करता है.