प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लातेहार रैली के दौरान लोगों से बुलेट का जवाब बैलेट से देने की अपील की थी. इसी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अनूठा कदम उठाया. वोटरों को जागरुक करने और विधानसभा चुनाव में वोटिंग फीसदी बढ़ाने के लिए प्रशासन ने 'वोट फॉर लातेहार' मुहिम की शुरुआत की. इसके तहत अधिकारियों ने लोगों के साथ मिलकर 200 फीट ऊंची पहाड़ी की चढ़ाई की और वहां नारे लगाए.
अधिकारियों ने पहाड़ी पर मिशन का झंडा भी फहराया. इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों के बीच इस प्रयास को लेकर उत्साह नजर आया. एसडीएम को भरोसा है कि इस कोशिश के बाद विधानसभा चुनावों में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होगी.