पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान और सारंडा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 11 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है और 5 IED बम बरामद किए हैं. इसके अलावा सुरक्षाबलों में खराबेरा से भी दो IED बम बरामद किए हैं.
सुरक्षाबल के अधिकारी ने बताया कि 13 और 14 अप्रैल को जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित बाबुडेरा वनग्राम के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 5 IED बम बरामद किए. इन आईईडी को बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया गया है. इन बमों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जमीन के अन्दर प्लांट किया गया था.
11 बंकर और 6 मोर्चाों को किया ध्वस्त
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके से 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चों को भी ध्वस्त किया. बरामद बंकरों का आकार 25 गुना 35 फीट, 20 गुना 25 फीट और 15 गुना 20 फीट का था, जिनमें नक्सली नेताओं के ठहरने की व्यवस्था थी. बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है.
खराबेरा में भी मिले IED बम
इसके बाद 15 अप्रैल को टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया और बकराबेरा के जंगलों में भी सघन सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान बकराबेरा के निकट पहाड़ी इलाके में दो और आईईडी बम बरामद किए गए.
इस अभियान में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद विशेष संयुक्त अभियान दल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तलाशी ली. जिसमें चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन की 203 और 209 बटालियन के साथ साथ सीआरपीएफ की 28, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियन शामिल थीं.
सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में कई बड़े नक्सली नेता सक्रिय हैं जो हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इन्हीं की तलाश में सुरक्षाबल के जवान जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
'जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन'
जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया है कि सुरक्षाबलों का ये नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि लगातार चल रहे इस अभियान से आगे और भी अहम खुलासे और बरामदगी हो सकती है. क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और किसी भी नक्सली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.