scorecardresearch
 

चांद पर चंद्रयान 2 की लैंडिंग PM मोदी के साथ देखने के लिए झारखंड की स्कूली छात्रा को न्योता

कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा मृदुला ने कुछ दिनों पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एक विज्ञापन देखा. इसमें एक क्विज में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था. 

Advertisement
X
मृदुला (फोटो- सत्यजीत कुमार)
मृदुला (फोटो- सत्यजीत कुमार)

  • मृदुला को पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का न्योता
  • क्विज में मृदुला ने दिए थे 20 मिनट में 10 सवालों के सही जवाब

रांची के धुर्वा में रहने वाले तिवारी परिवार की पांच संतानों में सबसे छोटी मृदुला है. मृदुला को 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रमा पर चंद्रयान-2  की ऐतिहासिक लैंडिंग देखने वालों में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. मृदुला को ये न्योता मिलने से जहां उसका परिवार और करीबी बहुत खुश हैं, वहीं हैरान भी हैं.

कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा मृदुला ने कुछ दिनों पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एक विज्ञापन देखा. इसमें एक क्विज में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था.  मृदुला ने  20 मिनट में 10 सवालों के सही जवाब दिए. मृदुला ने इंडिया टुडे को बताया कि उसे इसरो से न्योता मिलने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन यह सपना सच होने जैसा था जब निमंत्रण पत्र मिला.

Advertisement

तिवारी परिवार के घर आकर बधाई देने वाले लोगों का कहना है कि मृदुला निश्चित रूप से ये गौरव पाने की हक़दार है. रांची के कई राजनेताओं ने भी मृदुला के घर आकर उसका उत्साह बढ़ाया. प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसक मृदुला का कहना है कि अवसर मिला तो वह पीएम के साथ सेल्फी क्लिक करना चाहेगी.

letter_090219013149.png

मृदुला के पिता असमुली तिवारी 7 सितंबर को बेंगलुरू में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत के लिए बेटी के साथ जाएंगे. मृदुला की मां हंसमुनि देवी भी बेटी की इस उपलब्धि को लेकर बहुत प्रसन्न हैं. स्थानीय वार्ड आयुक्त वेद प्रकाश और बीजेपी नेता संदीप वर्मा भी मृदुला को घर जाकर बधाई दे चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement