scorecardresearch
 

धनबाद में सत्ताधारी JMM के नेता शंकर रवानी और पत्नी घर में मृत मिले, शरीर पर गोली के निशान

झारखंड के धनबाद में स्थानीय झामुमो नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी सुदामडीह थाना क्षेत्र में अपने घर पर मृत पाए गए हैं. उनके शरीर पर गोली लगने और जख्म के निशान मिले हैं. घटना कल रात की है. धनबाद के एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि आगे की जांच चल रही है.

Advertisement
X
धनबाद में झामुमो नेता और उनकी पत्नी की हत्या
धनबाद में झामुमो नेता और उनकी पत्नी की हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झामुमो नेता और उनकी पत्नी की हत्या
  • गोली मारने के बाद चाकू से गोदा गया
  • आपसी रंजिश और राजनीतिक द्वेष का मामला

झारखंड में धनबाद के झरिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है. यहां झारखंड की सत्तारूढ़ दल झामुमो के धनबाद महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी की उनके भौंरा स्थित घर में ही किसी ने नृशंस हत्या कर दी है. झामुमो नेता और उनकी पत्नी का शव उनके घर के आंगन में ही खून से लथपथ पाया गया है. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने न सिर्फ इन्हें गोली मारी, बल्कि धारदार हथियार से उनका गला भी रेत दिया.

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. भौंरा गौरखूंटी निवासी झामुमो धनबाद के महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी 45 वर्षीय पत्नी बालिका देवी की शनिवार की देर रात किसी अज्ञात अपराधियों ने नृशंस हत्या कर दी.

लोगों को वारदात की खबर तब लगी जब रोज की तरह मृत परिवार रविवार सुबह घर से बाहर नहीं निकला. दंपति का शव घर के आंगन में ही खून से लथपथ स्थिति में पाया गया. वारदात की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सिंदरी डीएसपी एके सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. 

पुलिस ने मौके से एक 9 एमएम का खोखा और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस नृशंस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए पहले दोनों को गोलों मारी और उसके बाद चाकू से गोद दिया. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृत दंपति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

वहीं मौके पर पहुंचे झामुमो नेताओं ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. लोगों की मानें तो यह हत्याकांड आपसी रंजिश और राजनीतिक द्वेष के कारण किया गया प्रतीत हो रहा है. झामुमो नेता शंकर रवानी वही हैं जिनके पुत्र पर वर्ष 2017 में रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद उसी दिन लोगों की भीड़ ने शंकर रवानी के पुत्र कुणाल रवानी की नृशंस हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही दोनों परिवारों में आपसी रंजिश की ज्वाला भड़क उठी थी. जिसकी तपिस आज भी यहां महसूस की जाती है.

 


 

Advertisement
Advertisement