scorecardresearch
 

जेल नहीं पहुंचे बेल के कागजात, कब बाहर आएंगे लालू?

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद शनिवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. हालांकि लालू प्रसाद की जमानत के कागजात अब तक जेल नहीं पहुंचे हैं. लालू अभी रांची की सेंट्रल जेल में बंद हैं. सारी औपचारिकताएं पूरी होने पर ही वे जेल से छूट सकेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो: कभी रैलियों में यूं दहाड़ा करते थे लालू...
फाइल फोटो: कभी रैलियों में यूं दहाड़ा करते थे लालू...

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद शनिवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. हालांकि लालू प्रसाद की जमानत के कागजात अब तक जेल नहीं पहुंचे हैं. लालू अभी रांची की सेंट्रल जेल में बंद हैं. सारी औपचारिकताएं पूरी होने पर ही वे जेल से छूट सकेंगे.

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर करते हुए उन्‍हें जमानत दी. 25 नवंबर को लालू ने चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की थी.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू के वकीलों ने दलील दी कि इस मामले के सारे दोषियों को जमानत दी जा चुकी है. लिहाजा लालू को भी जमानत दी जानी चाहिए.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट के 31 अक्टूबर के उस अंतरिम फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी. रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 30 सितंबर को चारा घोटाले में लालू प्रसाद, बिहार के ही एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, जनता दल (युनाइटेड) के सांसद जगदीश शर्मा सहित अन्य को दोषी ठहराया था. सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते 30 सितम्बर को लालू को उन्‍हें 5 साल कैद की सजा सुनाई थी.

Advertisement
Advertisement