scorecardresearch
 

रांची में बस और कमांडर की टक्कर, 5 की मौत, 6 लोग घायल

ओरमांझी थाना क्षेत्र में बस और कमांडर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. ओरमांझी थाना क्षेत्र में बस और कमांडर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग कमांडर में सवार थे. घायलों को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को रांची के रिम्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

कमांडर में सवार सभी लोग मजदूर थे जो काम के लिए रांची जा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सिकिदरी थाना क्षेत्र के खंभावन गांव के रहने वाले हैं. मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का इलाज मेदांता और रिम्स में किया जा रहा है. घटना राजधानी रांची के चकला रोड की बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement