झारखंड पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. झारखंड पुलिस ने पलामू जिले में कुख्यात अपराधी गौतम सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. डब्ल्यू सिंह की दशहत खत्म करने की दिशा में पलामू पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. झारखंड पुलिस ने डब्ल्यू सिंह के छह गुर्गों को गिरफ्तार कर उनकी कमर में रस्सी बांधकर सड़क पर उनकी परेड कराई.
झारखंड की पलामू पुलिस ने डब्ल्यू सिंह के गिरोह का व्यावसायियों में भय खत्म करने के लिए पकड़े गए सभी गुर्गों की कमर में रस्सी बांधकर पुलिस ने उन्हें बस पड़ाव रोड के साथ ही प्रमुख सड़कों पर पैदल घुमाया. पैदल घुमाते हुए पुलिस ने लाउडस्पीकर से रंगदारी देने वाले बस मालिकों, टेम्पो चालकों के साथ ही अन्य वाहन मालिकों को भी सचेत किया.
पुलिस ने बस मालिकों के साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि रंगदारी मांगने पर शहर के थाने या फिर ट्रैफिक पोस्ट पर जाकर शिकायत की जा सकती है. पुलिस हर संभव मदद करेगी. पुलिस ने ये भी प्रचारित किया कि सभी आरोपी डब्ल्यू सिंह के गिरोह के लिए रंगदारी वसूलते हैं. इन्हें पहचान लें और किसी तरह की नाजायज राशि न दें. अगर जबरन मांगते हैं तो मामला दर्ज कराएं.
पुलिस ने व्यवसायियों से ये भी अपील किया कि अगर वे इसके बाद भी रंगदारी देते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले शहर के थाने से बड़ी मस्जिद, छहमुहान के रास्ते बस पड़ाव तक गिरफ्तार आरोपियों को पैदल ही लाया गया. यहां सभी आोपियों को खड़ा रखा गया. इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस ने रंगदारी नहीं देने की अपील की.
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विजय शंकर के नेतृत्व में शहर थाने और टीओपी पुलिस ने छापेमारी कर डब्ल्यू सिंह के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया जो बस एजेंट भी हैं. इनके पास से रंगदारी के रूप में वसूली गई 23 हजार रुपये की रकम भी बरामद की गई है. एक मोबाइल फोन भी मिला है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रेड़मा के मनीष दुबे, सत्संग आश्रम बैरिया के मुकेश कुमार सिंह, कुंड मुहल्ला के रसीद तबरेज उर्फ बिट्टू अंसारी, पांकी रोड रेड़मा के सुरेंद्र तिवारी, नावाबाजार के रबदा निवासी संजीव कुमार सिंह, जेलहाता सर्वोदय नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.