scorecardresearch
 

मदर टेरेसा की संस्था के लोगों ने बेचे बच्चे, पुलिस ने किया बरामद!

सीडब्लूसी को पूरे झारखंड में 280 बच्चे बेचे जाने की जानकारी मिली थी, जिसकी जाँच चल रही है.

Advertisement
X
फोटो-PTI
फोटो-PTI

रांची पुलिस ने बुधवार को झारखंड के कांटा टोली और कोकर नाम की जगहों से दो बच्चों को बरामद किया है. आरोप है कि ये बच्चे मदर टेरेसा की संस्था मिशनरी ऑफ चैरिटी के निर्मल ह्रदय केंद्र में रहते थे. यहां से चार बच्चों को इस केंद्र में रहने वाली मदर के द्वारा, बेचे जाने की जानकारी रांची पुलिस के पास थी.

इनमें से एक बच्चे को पुलिस पहले ही रांची के बरियातू से बरामद कर चुकी थी. अब दो और बच्चों को बरामद किया गया है. एक बच्चा अभी भी लापता है.

रांची  पुलिस के अनुसार ये चौथा बच्चा झारखंड के सिमडेगा जिले में है. पुलिस ने इस बच्चे की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि सीडब्लूसी को पूरे झारखंड में 280 बच्चे बेचे जाने की जानकारी मिली थी, जिसकी जाँच चल रही है.

Advertisement

बच्चों की तस्करी के मामले में  के अलावा  मदर टेरेसा की संस्था मिशनरी ऑफ चैरिटी पर पिछले 10 सालों में 9.27 करोड़ के विदेशी फंड का दुरूपयोग करने के भी आरोप है. राज्य के डीजीपी ने इस बाबत केंद्र के गृह सचिव को भी पत्र लिखा है.

आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस

रांची पुलिस इस मामले में बच्चों को बेचने वाली संस्था की दोनों  सिस्टर कोंसिलिया और अणिमा को जल्द ही रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा उन लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा जिन्होंने इन बच्चों को ख़रीदा था.

Advertisement
Advertisement