झारखंड में गुमला जिले के भरनो पुलिस थाना इलाके में पल्मादीपा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक की एक ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं. घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है.
Jharkhand: 11 killed, 5 injured after a truck collided with an auto rickshaw on NH 23 in Gumla.
— ANI (@ANI) January 14, 2018
ऑटो रिक्शा में सवार लोग जिले के बेरो इलाके में मकर संक्राति के मौके पर एक मेले से भरनो स्थित अपने घर लौट रहे थे. पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने बताया कि 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घायल लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया है.