झारखंड का 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर राज्य की बेहतरी के लिए कई सारी घोषणांए भी की गईं. रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य-अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए.
राष्ट्रपति ने इस मौके पर कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके अलावा राष्ट्रपति ने करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियां वितरित कर, बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे. रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं राज्य की 3 करोड़ 30 लाख लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं. इससे पहले रांची पहुंचने पर राष्ट्रपति ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
गौरतलब है कि आज झारखण्ड का स्थापना दिवस होने के साथ-साथ बिरसा मुंडा का जन्मदिन भी है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिरसा मुंडा को याद किया.
Inspired by the life of Bhagwan Birsa Munda, we are working towards empowerment of our tribal communities, who are India’s pride.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2017
1032 पौंड का केक कटा
झारखण्ड के 18 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान 1032 पौंड का केक काटा गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केक काटने के बाद हैप्पी बर्थडे झारखण्ड लिखा. इस अवसर पर 10 हजार से अधिक बैलून भी उड़ाए गए. यह समारोह शिक्षित झारखंड, विकसित झारखंड कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था.
बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि, 'झारखंड सरकार शहीद ग्राम योजना के तहत शहीदों के गांव में विकास का कार्य कर रही है. यह बेहद सराहनीय पहल है.' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि झारखंड धर्म की भूमि है. 'त्याग-बलिदान से झारखंड बना है. यहां प्रकृति का भी वरदान है. अल्बर्ट एक्का, जयपाल सिंह जैसे महान लोग झारखंड से ही हैं. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी व तीरंदाज दीपिका ने झारखंड का मान बढ़ाया है. राष्ट्रपति कोविंद अपने दौरे के अंत में योगदा सत्संग मठ भी गए.
जनता को 5000 करोड़ से अधिक की सौगात
झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर 108 नंबर की इमरजेंसी मेडिकल एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत मेडिकल एमरजेंसी में मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. इसके अलावा राष्ट्रपति ने 1500 करोड़ की जोहार योजना का भी शुभारंभ किया. इस योजना से 2 लाख ग्रामीण परिवारों की आय दोगुनी होगी. राष्ट्रपति ने 636 करोड़ की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का भी शुभारंभ किया. जिसके तहत राज्य के 57 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त होगा. मानकी मुंडा ई-विद्यावाहिनी योजना के तहत टीचरों को टैब और उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को सिलेंडर गैस चूल्हा का वितरण किया गया. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार झारखंड पहुंचे हैं. इससे पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम रघुवर दास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आर्थिक दर के क्षेत्र में झारखंड को देश में दूसरे स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया है. सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार को उद्देश्य है, ताकि निजी विद्यालयों की तुलना में बच्चे सरकारी स्कूल से ही कम फीस में अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें. स्थापना दिवस के मौके पर आज शाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें मशहूर संगीतकार सलीम-सुलेमान की जोड़ी कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.