पश्चिम सिंहभूम के पोड़ाहाट जंगल में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की मुठभेड़ PLFI उग्रवादी संगठन के वांछित सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ हुई. यह मुठभेड़ काफी देर तक चली जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ते को मौके से लेकर भाग खड़ा हुआ है. इस मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
नक्सलियों संग पुलिस मुठभेड़
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तलाश में सघन छापेमारी की जिसमें उन्हें कई हथियार बरामद हए. उस लिस्ट में एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, गोली, मैगजीन पाउच, दूरबीन, वायरलेस सेट, आठ बैग, 21 मोबाइल, सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, लेवी मांगने वाला चंदा रसीद, ट्रेनिंग व जमीन से जुड़े दस्तावेज सहित कई दैनिक उपयोगी सामान पुलिस ने मौके से बरामद हुए.
घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा कुजूर गांव की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पश्चिम सिंहभूम पुलिस और खूंटी जिला पुलिस ने सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों ने साथ में इलाके में नक्सलियों की खोज में ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षाबलों का सामना PLFI उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते से हो गया. PLFI उग्रवादियों ने पुलिसबल को देखते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ गोलियां दागीं. तक़रीबन एक घंटे तक यह मुठभेड़ चली जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं.
भाग खड़ा हुआ PLFI सुप्रीमो
सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख दिनेश गोप जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाते हुए अपने दस्ते को लेकर मौके से फरार हो गया. इस मुठभेड़ में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिले के पुलिस कप्तान एसपी अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मुठभेड़ ख़त्म हो गई है. इलाके में उग्रवादियों की तलाश में अब सघन छापेमारी की जा रही है. बता दें कि घटना स्थल पोड़ाहाट के घने जंगल से घिरा हुआ है जो की जिला मुख्यालय से काफी दूर है. यही वजह है कि इस इलाके में नक्सली संगठन सक्रिय रहते हैं. नक्सलियों की सक्रियता को खत्म करने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने खूंटी पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन किया है जिससे नक्सली भाग खड़े हुए हैं.
आपको बता दें कि 24 जून गुरुवार को PLFI कमांडर सुमन सिंह गंझू के साथ अलग-अलग दो मामलों में आठ PLFI उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने गिरफ़्तारी को बड़ी कामयाबी बताया था. गिरफ्तार उग्रवादियों से ही पुलिस को कुछ ऐसे सुराग हाथ लगे हैं जिससे PLFI को ख़त्म करने के लिए पुलिस ने अब ऑपरेशन और भी तेज कर दिया है.
(इनपुट- चाईबासा से जय कुमार तांती)