scorecardresearch
 

झारखंड के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका दायर

झारखंड के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री सुदेश महतो के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में उनके राजनीतिक विरोधी सूर्य सिंह बेसरा ने जनहित याचिका दायर की.

Advertisement
X

34वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए बनाये गये मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की जांच के लिए मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री सुदेश महतो के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में उनके राजनीतिक विरोधी सूर्य सिंह बेसरा ने जनहित याचिका दायर की.

न्यायालय में दाखिल याचिका में बेसरा ने रांची में बने मेगा स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स के निर्माण में हुई कथित वित्तीय अनियमितता की सीबीआई से जांच कराये जाने का निर्देश देने की अपील की है. बेसरा ने आरोप लगाया है कि रांची में राष्ट्रीय खेलों के लिए बनने वाले मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाये जाने के लिए पहले लगभग दो सौ करोड़ रुपये खर्च होने की बात थी लेकिन बाद में यह राशि बढ़कर चार सौ करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच गयी.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले को वषरें पहले विधानसभा में उठाया गया था जहां इसकी जांच के लिए विधानसभा की सरयू राय की अध्यक्षता में समिति बनी. समिति ने इस मामले में गड़बड़झाला की बात मानते हुए अपनी रिपोर्ट 2008 में विधानसभा को सौंप दी.

बेसरा ने आरोप लगाया कि विधानसभा की उक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले में बड़ी वित्तीय अनियमितता की बात कही और इसमें तत्कालीन खेल मंत्री सुदेश महतो और अनेक अधिकारियों को दोषी माना लेकिन इस रिपोर्ट के बावजूद किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी.

Advertisement
Advertisement