scorecardresearch
 

राजस्थान-पंजाब के बाद झारखंड में भी कांग्रेस में 'संकट'!, 4 विधायक क्यों जा रहे हैं दिल्ली

कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान में पहले से ही कांग्रेस दिक्कत में है और अब झारखंड में भी उसकी परेशानी बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि झारखंड के 4 कांग्रेस विधायक दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
चारों विधायक दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे.
चारों विधायक दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 विधायक दिल्ली जाने की तैयारी में
  • कल केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे विधायक

कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पंजाब में भी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद जारी है. इस बीच अब झारखंड में भी कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है.

दरअसल, कांग्रेस के चार विधायक दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये विधायक नाराज चल रहे हैं. चारों विधायक बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस के जो चार विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं, उनमें इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी हैं. विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि विधायक उनके नेतृत्व में दिल्ली जा रहे हैं. इससे पहले चारों विधायकों ने झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से भी मुलाकात की थी.

जानकारी के मुताबिक, चारों विधायकों ने झारखंड की राजनीति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात उठाई है. मसलन बोर्ड, निगम और आयोग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगह मिले. साथ ही 20 सूत्री का जल्द गठन हो. चारों विधायक बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे. 

Advertisement

राजस्थान-पंजाब सियासी संकट के बीच सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की बड़ी बैठक

कुछ दिन पहले ही विधायकों ने आजतक से कहा था कि यहां कार्यकर्ता खुश नहीं हैं. उनका ये भी कहना था कि उन्हें सचिन पायलट ने बुलाया है और वो उनसे भी मिलेंगे. यानी ये कहीं न कहीं संकेत था कि यहां भी संगठन में सब कुछ अच्छा नहीं है.

हालांकि, सवाल उठता है कि कांग्रेस के 4 विधायकों का दिल्ली में डेरा जमाने के पीछे क्या मकसद हो सकता है. इस जमावड़े को दबाव की राजनीति के रूप में भी देखा जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement