scorecardresearch
 

झारखंड CM हेमंत सोरेन ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार

झारखंड में छह नये मंत्रियों को शपथ दिलवाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. सोरेन ने जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी, जय प्रकाश भाई पटेल, साइमन मरांडी, चंपई सोरेन और कांग्रेस के गीताश्री उरांव व राजद के सुरेश पासवान को शपथ दिलवाई.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

झारखंड में छह नये मंत्रियों को शपथ दिलवाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. सोरेन ने जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी, जय प्रकाश भाई पटेल, साइमन मरांडी, चंपई सोरेन और कांग्रेस के गीताश्री उरांव व राजद के सुरेश पासवान को शपथ दिलवाई.

राजभवन के बिरसा मंडप में नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. उन्हें राज्यपाल सैयद अहमद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.आज के विस्तार के बाद हेमंत सोरेन की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री को मिलाकर JMM कोटे से पांच, कांग्रेस से दो और RJD से दो मंत्री हो जायेंगे.इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा में मंत्री न बन सके कुछ विधायकों में असंतोष व्याप्त हो गया है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व को सबक सिखाने की धमकी दी है.


इससे पहले 13 जुलाई को राज्य के नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्यपाल ने शपथ दिलायी थी. उनके साथ कांग्रेस के राजेन्द्र प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय जनता दल की अन्नपूर्णा सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.

Advertisement
Advertisement