झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और उनके साथ विमान में सवार अन्य 154 यात्री गुरुवार रात बाल-बाल बच गए. रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर विमान हादसा होने से टल गया. दरअसल हवाईअड्डे पर विमान उतरते समय विमान के पिछले एक पहिये का टायर फट गया.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, गोएयर के विमान के हवाईअड्डे पर उतरते ही पिछले एक पहिये का टायर फट गया. लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरकर विमान शाम 7:30 बजे रांची में उतरा.
-इनपुट भाषा