झारखंड विकास को तेजी देने के उद्देश्य से जरूरी निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास सोमवार को चेक रिपब्लिक और जापान के छह दिवसीय दौरे पर रवाना हुए. मुख्यमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है.
इस छह दिवसीय यात्रा के दौरान शुरू के तीन दिन रघुबर दास चेक गणराज्य में रहेंगे, जहां वह बर्नी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग शो में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में हुए कार्यक्रम 'मोमेंटम झारखंड' में जापान और चेक गणराज्य भारत के कंट्री पार्टनर थे.
निवेशकों से मुलाकात करेंगे
चेक रिपब्लिक के दौरे पर मुख्यमंत्री एक-एक कर सीधे निवेशकों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान झारखंड सरकार चेक रिपब्लिक की कुछ कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन करेगी. चेक रिपब्लिक में रघुबर दास इंडियन पवेलियन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. इसका अलावा वह झारखंड पवेलियन का उद्घाटन भी करेंगे. इस मौके पर चेक रिपब्लिक के उद्योग मंत्री और भारत के राजदूत कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहेंगे. चेक रिपब्लिक की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रघुबर दास चेक के उप राष्ट्रपति इवो बरेक से शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे.
जापानी कंपनियों के निवेश की संभावना
मुख्यमंत्री रघुबर दास 11 से 14 अक्टूबर के बीच जापान के दौरे पर रहेंगे. रघुबर दास की जापान यात्रा के दौरान झारखंड को भारी निवेश हासिल होने की संभावना है. जापान में झारखंड सरकार को सोजत्सु इंडिया, मित्सुई इंडिया, मित्सुबिसी हेवी इंडस्ट्रीज इंडिया, निप्पोन स्टील एवं सुमितोओ इंडिया और जेट्रो जैसी अग्रणी जापानी कंपनियों से निवेश मिलने की संभावना है.
जापान दौरे पर रघुबर दास के साथ जाने वाले उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, सचिव सुनील कुमार सिंह, सीएम के निजी सचिव अंजन सरकार, ईवाई के वाइस प्रेसिडेंट प्रिय रंजन सहित अन्य शामिल होंगे.