scorecardresearch
 
Advertisement

Champai Soren News Live: झारखंड में सरकार पर सस्पेंस, हैदराबाद जा रहे विधायकों का चार्टर्ड प्लेन रनवे पर रुका, खराब मौसम की वजह से नहीं भर पाया उड़ान

aajtak.in | रांची | 01 फरवरी 2024, 9:35 PM IST

Jharkhand CM Hemant Soren Arrest Live Updates: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन घोटाले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. हेमंत ने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेता चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है.

mla mla

Jharkhand CM Hemant Soren Arrest Live Updates: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्च के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के राजतिलक पर टिकी हुई हैं. चंपई सोरेन को झामुमो ने राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला लिया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है.

बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूद रहीं.

9:35 PM (एक वर्ष पहले)

रांची एयरपोर्ट पर 100 मीटर की विजिबिलिटी

Posted by :- Satyam Baghel

विधायकों को हैदराबाद ले जा रही उड़ान रद्द हो गई है. हवाई अड्डे के निदेशक ने पुष्टि की कि मौजूदा हालात में उड़ान भरना संभव नहीं है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विजिबिलिटी अब घटकर 100 मीटर रह गई है. यह पहले 200 मीटर थी.

बता दें कि किसी भी फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए 400 मीटर की विजिबिलिटी की जरूरत होती है. वहीं डीजीसीए द्वारा अनुमोदित ऑपरेटर कम दृश्यता वाली टेक-ऑफ प्रक्रियाओं के साथ 125 मीटर की विजिबिलिटी के साथ स्पेशल केस में उड़ान भर सकते हैं.

9:28 PM (एक वर्ष पहले)

हैदराबाद नहीं जा सके गठबंधन के विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

झारखंड की गठबंधन सरकार के विधायक हैदराबाद नहीं जा सके. कोहरे की वजह से उनका चार्टड प्लेन उड़ान नहीं भर पाया.

8:23 PM (एक वर्ष पहले)

चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद जा रहे विधायक

Posted by :- Satyam Baghel

रांची से JMM और कांग्रेस विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद जा रहे हैं. प्लेन के अंदर से फोटो भी सामने आए हैं. 

विधायकों की तस्वीरें

7:22 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी की बैठक कल

Posted by :- Satyam Baghel

झारखंड में सियासी उठापठक के बीच कल झारखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर 1:30 बजे बुलाई गई है. 
 

Advertisement
7:15 PM (एक वर्ष पहले)

कल शपथ ग्रहण होना चाहिए- JMM सांसद महुआ मांझी

Posted by :- Satyam Baghel

JMM सांसद महुआ मांझी ने कहा कि 22 घंटे से ज्यादा हो गए. बिहार में देखा आपने कि 5 घंटे के अंदर शपथ ग्रहण हो गया. लेकिन अब इनकी मंशा पर शक किया जा रहा है. मुझे लगता है बाबा साहब की संविधान की रक्षा करते हुए कल शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए.
 

7:10 PM (एक वर्ष पहले)

रांची एयरपोर्ट पर तैयार खड़े 2 चार्टर्ड विमान

Posted by :- Satyam Baghel

झारखंड के विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी जोरों पर है. सूत्रों की मानें तो रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टर्ड विमान इंतजार कर रहे हैं. एक विमान 33 सीटर और दूसरा विमान 12 सीटर है. 12 सीटर विमान में मंत्री सवार होंगे. इसके अलावा हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 बसें भी तैयार खड़ी हैं, जो कि विधायकों को बैठाकर सीधे होटल ले जाएगी. 

7:07 PM (एक वर्ष पहले)

खड़गे ने राज्यपाल के फैसले पर खड़़े किए सवाल

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस अध्यध मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के राज्यपाल के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट में, '81 विधायकों के सदन में 41 ही बहुमत होता है. 48 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद चंपई सोरेन जी को सरकार बनाने का न्योता ना देना साफ तौर पर संविधान की अवमानना एवं जनमत को नकारना है. महमाहिमों द्वारा भारतीय लोकतंत्र के ताबूत में एक-एक करके कीलें ठोकी जा रही है.'

5:54 PM (एक वर्ष पहले)

जल्द ही फैसला लेंगे राज्यपाल- चंपई सोरेन

Posted by :- Satyam Baghel

चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे. बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं. 

 

5:52 PM (एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन ने की राज्यपाल से मुलाकात

Posted by :- Satyam Baghel

राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विधायक दल के नए चुने गए नेता चंपई सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मौजूद रहे. राज्यपाल ने ही इन पांच नेताओं को मिलने का वक्त दिया था. 

Advertisement
5:44 PM (एक वर्ष पहले)

राजभवन पहुंचे चंपई सोरेन

Posted by :- Satyam Baghel

चंपई सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं. गठबंधन दल के नेता चंपई सोरेन को सभी 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में JMM ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सभी 43 विधायक दिख रहे हैं. ये वही 43 विधायक हैं जिन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन दिया है.

 

 

5:04 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren in Jail: होटवार जेल पहुंचे हेमंत सोरेन

Posted by :- Satyam Baghel

हेमंत सोरेन को रांची की होटवार जेल भेजा गया है. वे जेल के अंदर पहुंच गए हैं. इसी जेल में हेमंत सोरेन की आज की रात बीतेगी. बता दें कि आज की रात हेमंत सोरेन की जेल में ही बीतेगी. पीएमएलए की विशेष अदालत ने ED की रिमांड याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. रिमांड पिटीशन पर अदालत कल फैसला सुनाएगी.   

4:47 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News: अदालत से निकले हेमंत सोरेन

Posted by :- Satyam Baghel

हेमंत सोरेन कोर्ट से निकल गए हैं. जब हेमंत सोरेन PMLA कोर्ट के बाहर जा रहे थे, तब कई JMM कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. वे हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. 

4:29 PM (एक वर्ष पहले)

जेल में बीतेगी हेमंत सोरेन की रात

Posted by :- Satyam Baghel

हेमंत सोरेन आज न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे. ED ने उन्हें अदालत में पेश करते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. रिमांड आदेश का ही पालन होगा.  इसका मतलब ये हुआ कि आज की रात हेमंत सोरेन की जेल में बीतेगी. रिमांड पिटीशन पर सुनवाई पूरी. पीएमएलए की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा. रिमांड पिटीशन पर अदालत कल फैसला सुनाएगी. 

 

3:28 PM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल ने 5 विधायकों को मिलने के लिए बुलाया

Posted by :- Satyam Baghel

रांची राजभवन में 5 लोगों के लिए शाम 5.30 बजे का अपॉइंटमेंट तय किया गया है. राज्यपाल ने 5 JMM विधायकों को मिलने का समय दिया है. इस दौरान विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन भी मौजूद रहेंगे. राज्यपाल से चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मिलेंगे.

Advertisement
2:45 PM (एक वर्ष पहले)

7 दिन की हिरासत मांग सकती है ईडी: सूत्र

Posted by :- Rishi Kant

सूत्रों की मानें तो ईडी हेमंत सोरेन की 7 दिनों की रिमांड मांग सकती है. थोड़ी ही देर में हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी होगी. 

2:36 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन को लेकर कोर्ट पहुंची ED

Posted by :- Rishi Kant

भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम पीएमएलए कोर्ट पहुंच गई है. हेमंत सोरेन ने कोर्ट के सामने सिर झुकाया. हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कोर्ट में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगे.

 

इनपुट- आकाश कुमार

 

2:23 PM (एक वर्ष पहले)

ED की टीम हेमंत सोरेन को लेकर कोर्ट के लिए रवाना

Posted by :- Rishi Kant

ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लेकर PMLA कोर्ट के लिए रवाना हो गई है. हेमंत सोरेन गाड़ी में पीछे सीट पर बीच में बैठे हुए थे और ईडी दफ्तर से निकलकर उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. 


 

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

जेएमएम विधायकों को लेने रांची सर्किट हाउस पहुंची बस

Posted by :- deepak mishra

झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. रांची सर्किट हाउस में ठहरे जेएमएम विधायकों को लेने के लिए एक बस पहुंची है. सूत्रों के मानें तो विधायकों को टूट से बचाने के लिए उन्हें किसी अन्य राज्य में ले जाया जा सकता है. 
 

1:44 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत की गिरफ्तारी पर बोले तमिलनाडु सीएम स्टालिन

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे अपमानजनक और शर्मनाक बताया है. सीएम स्टालिन ने लिखा, किसी आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना एक निचला स्तर है. इस कृत्य से हताशा और सत्ता के दुरुपयोग की बू आती है. बीजेपी की गंदी रणनीति विपक्षी आवाजों को चुप नहीं करा सकती है. बीजेपी की बदले की राजनीति के बावजूद हेमंत सोरेन ने झुकने से इनकार कर दिया है और मजबूती से खड़े हुए हैं. विपरीत परिस्थितियों में उनका लचीलापन सराहनीय है. भाजपा की धमकाने वाली रणनीति के खिलाफ लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प एक प्रेरणा है.

Advertisement
1:14 PM (एक वर्ष पहले)

झारखंड से बाहर भेजे जा सकते हैं JMM विधायक: सूत्र

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस संकट के बीच JMM विधायकों को राज्य से बाहर भेजने की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो उन्हें कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में भेजा जा सकता है. बता दें कि विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री चुना गया है. हालांकि अबतक राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता नहीं दिया है. 
 

1:07 PM (एक वर्ष पहले)

लंच के बाद हेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट में पेश करेगी ED

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी आज लंच के बाद रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी. ईडी हेमंत सोरेने को पूछताछ में सहयोग न करने के आधार पर ज्यादा से ज्यादा दिनों की कस्टडी चाहती है. 

सूत्रों के अनुसार ईडी उन दस्तावेजों और अन्य भौतिक सबूतों के आधार पर भी रिमांड की मांग करेगी, जो उसके पास हैं. जो कथित तौर पर भूमि घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को फंसाते हैं.

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही तानाशाह सरकार: लालू

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं. 
 

11:44 AM (एक वर्ष पहले)

कल्पना ने ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन से मुलाकात की

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन अभी ईडी की हिरासत में ही हैं. कल्पना सोरेन ने ईडी दफ्तर में ही हेमंत से करीब आधा घंटे तक मुलाकात की, उसके बाद वो रांची दफ्तर से निकलकर चली गईं. वह अपने साथ घर से पका हुआ खाना भी लेकर गई थीं. 
 

11:40 AM (एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं: निशिकांत दुबे

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि  हेमंत सोरेन के साथ विधायक नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है. पढ़ें - 'हेमंत सोरेन के पास बहुमत नहीं, 48 में से सिर्फ 42 विधायकों के साइन', BJP सांसद निशिकांत दुबे का दावा

Advertisement
11:17 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत ने चंपई सोरेन को ही सीएम क्यों चुना?

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी के बाद पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन आखिरी समय में चंपई सोरेन को सीएम बनाया गया है. हेमंत ने आखिर चंपई सोरेन को नया सीएम क्यों चुना है- पढ़िए पूरी खबर-  हेमंत सोरेन ने आखिर चंपई सोरेन को ही झारखंड CM के लिए क्यों चुना?

11:12 AM (एक वर्ष पहले)

निशिकांत दुबे का आरोप- हेमंत के पास नहीं है बहुमत

Posted by :- Rishi Kant

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि JMM के 48-49 MLA हैं, लेकिन वो सिर्फ 42-43 का ही सिग्नेचर ले पाए हैं. सीता सोरेन, रामदास सोरेन बैठक में नहीं थे. कांग्रेस के कई नेता बैठक में नहीं थे. मुझे लगता है कि इनके पास MLA नहीं है चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है. 
 

(इनपुट- जितेंद्र)

10:58 AM (एक वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हेमंत की गिरफ्तारी का मामला

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में हेमंत की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है. वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा. कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि हमने रांची हाई कोर्ट से याचिका वापस ले ली है.

(इनपुट- सृष्टि ओझा, कनु शारदा )
 

10:48 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन का क्या होगा?

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हिरासत के लिए आज ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. इसके अलावा हेमंत सोरेन की याचिका पर रांची हाई कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होगी. 

10:34 AM (एक वर्ष पहले)

'झारखंड नहीं झुकेगा', हेमंत की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश यादव

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. ये झारखंड के जनमत का अपमान है. इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा. 


 

Advertisement
10:11 AM (एक वर्ष पहले)

मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं: सीएम हेमंत

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं, "ईडी मुझे आज गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं. पूरे दिन पूछताछ के बाद उन्होंने मुझे उस मामले में गिरफ्तार करने का फैसला लिया है, जोकि मुझसे जुड़ा है ही नहीं. उनके पास कोई सबूत नहीं है. दिल्ली में मेरे आवास पर रेड मारकर उन्होंने मेरी इमेज को खराब करने की कोशिश की." 


 

10:06 AM (एक वर्ष पहले)

गुरु जी हमारे आदर्श: चंपई सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

JMM विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि गुरु जी हमारे आदर्श हैं. गुरु जी के आदर्श को मानकर हम झारखंड में अस्मिता बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. आप लोगों ने देखा है कि कैसे सालों से आदिवासियों की आवाज़ को दबाया जा रहा है."
 

 

7:47 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन से रांची दफ्तर में हो रही पूछताछ

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. उनसे ईडी के अधिकारी रांची स्थित दफ्तर में पूछताछ कर रहे हैं. 

 

7:22 AM (एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. उसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया है. चंपई ने दावा किया है कि उनके साथ 47 विधायक हैं. इसके बाद कई विधायक रांची में राजकीय अथितिशाला में रुके हुए हैं. 

राज्यपाल के सामने चंपई ने दावा पेश किया
7:12 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन ने शेयर की कविता

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले शिवमंगल सिंह सुमन की कविता शेयर करते हुए लिखा कि अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. 

 

Advertisement
7:01 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद INDIA ब्लॉक के नेताओं ने की बैठक

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया ब्लॉक के सीनियर नेताओं ने बैठक की, जिसमें राज्य के हालात को लेकर बैठक की. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और डीएमके नेता टीआर बालू समेत कई नेता मौजूद रहे.  

लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल है. सोरेन को बुधवार को जमीन घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद हेमंत सरकार में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने नए मुख्यमंत्री का दावा पेश किया है. 

1:42 AM (एक वर्ष पहले)

ED दफ्तर से निकलीं कल्पना सोरेन

Posted by :- akshay shrivastava

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ED दफ्तर से निकल गई हैं. यहां से जाते वक्त कल्पना सोरेन ने बाहर किसी से भी बात नहीं की. उनकी कार तेज रफ्तार से निकल गई. वहीं, सीआरपीएफ की टीम भी ईडी कार्यालय से जा चुकी है. करीब एक बजे सीआरपीएफ की टीम ईडी कार्यालय से बाहर निकली.

12:53 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट

Posted by :- akshay shrivastava

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,'अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो गहन विचार-विमर्श के बाद मैंने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता नामित करने का फैसला किया है.'

 

12:13 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: हेमंत की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का हमला

Posted by :- akshay shrivastava

जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो मोदी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा. खड़गे ने कहा कि विपक्ष को डराना, बीजेपी की टूलकिट का हिस्सा है. 

12:11 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: लोकतंत्र तबाह कर रही BJP- राहुल गांधी

Posted by :- akshay shrivastava

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि ED, CBI और IT अब सरकारी एजेंसियां नहीं बल्कि बीजेपी की 'विपक्ष मिटाओ सेल' बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है. 

 

Advertisement
12:10 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन मामले में आज 10.30 बजे सुनवाई

Posted by :- akshay shrivastava

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी. ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है.

12:09 AM (एक वर्ष पहले)

आज झारखंड बंद का आह्वान

Posted by :- akshay shrivastava

झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को राज्य में बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है.

Advertisement
Advertisement