झारखंड की सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी अपने सियासी किले को दुरुस्त करने में जुट गई है. बीजेपी ने झारखंड में पार्टी की कमान दीपक प्रकाश को सौंपी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीपक प्रकाश को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि दीपक प्रकाश को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
वहीं, सोमवार को आदिवासी समुदाय से आने बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था, जो झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. जबकि झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गैर आदिवासी समुदाय से हैं. इस तरह बीजेपी ने झारखंड में आदिवासी और गैरआदिवासी समुदाय के बीच बैलेंस बनाने की कवायद की है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष
बता दें कि झारखंड चुनाव में हार के बाद बीजेपी पार्टी के तात्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने इस्तीफा दे दिया था. इतना ही लक्ष्मण गिलुआ अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे और उन्हें चक्रधरपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के सुखराम ओरांव से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी झारखंड में 25 सीटों पर सिमट गई थी और मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास भी अपनी सीट नहीं बचा पाए थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में रहने वाले बिहार के लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ
इसी का नतीजा था कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बाबूलाल मरांडी की घर वापसी कराई और उन्हें विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता चुना गया है. मरांडी आदिवासी समुदाय से आते हैं और झारखंड में पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर झारखंड विकास मोर्चा नाम से अलग पार्टी गठित कर ली थी. हालांकि मरांडी बीजेपी से अलग होने के बाद कोई बहुत बड़ा करिश्मा नहीं दिखा सके. ऐसे में उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में एंट्री की कोशिश में जुटे थे, जिसे हाल ही में अमलीजामा पहनाया गया है.