scorecardresearch
 

जामताड़ा में कोयला ढुलाई को लेकर बवाल... ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, कई जवान घायल

झारखंड के जामताड़ा जिले में बड़ा बवाल हो गया. यहां बिंदापत्थर थाना क्षेत्र के सोरेनपाड़ा स्थित चांदनी चौक पर करीब 500 ग्रामीणों ने हाईवा ट्रकों से कोयला लाने का विरोध करते हुए सीआईएसएफ और ईसीएल सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया. झड़प में कई जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Screengrab)
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Screengrab)

झारखंड के जामताड़ा जिले में कोयला ढुलाई को लेकर बड़ा विवाद हो गया. यहां हाईवा ट्रकों से कोयला ले जाने को लेकर ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच जोरदार झड़प हो गई. घटना में सीआईएसएफ और ईसीएल (ECL) के कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 

जानकारी के अनुसार, यह मामला बिंदापत्थर थाना क्षेत्र के सोरेनपाड़ा स्थित चांदनी चौक का है. घटना की शुरुआत तब हुई, जब ईसीएल की ओर से ट्रायल के तौर पर हाईवा ट्रकों से कोयला ढुलाई की जा रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए मांग की कि कोयला डंपर के माध्यम से ही ढोया जाए, क्योंकि हाईवा ट्रकों से कोयला ढुलाई से न सिर्फ सड़कें खराब होती हैं, बल्कि धूल और प्रदूषण से उन्हें भारी परेशानी होती है.

जामताड़ा में कोयला ढुलाई को लेकर बवाल... ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, कई जवान घायल

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में दलित बच्चे की पेड़ से लटकी मिली लाश, जमीन विवाद में हत्या का आरोप, चार गिरफ्तार

इसी मांग को लेकर चांदनी चौक पर करीब 500 ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते उग्र हो गया. ग्रामीणों ने सीआईएसएफ और ईसीएल की सुरक्षा टीम को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू किया. एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस संबंध में बिंदापत्थर थाने में केस दर्ज किया गया है.

सुरक्षा इंचार्ज सचिन रंजन ने इस हमले को एकतरफा बताते हुए कहा कि वे कोयला ढुलाई का ट्रायल कर रहे थे, लेकिन अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: देबाशीष भारती
Live TV

Advertisement
Advertisement