चारा घोटाले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची की जेल में अब सादा जीवन जीने की आदत डाल रहे हैं. अपनी हंसी और ठेठ देहाती जुमलों में कही गई बातों से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले लालू का पुराना अंदाज अब नदारद है.
लालू अब न केवल संजीदा हैं, बल्कि जेल में रहते हुए वं पूजा-पाठ में तल्लीन हैं. दरअसल नवरात्र के इन पावन दिनों में वे पूरे ध्यान से देवी दुर्गा की आराधना में लगे हैं.
देखिए लालू प्रसाद की अनदेखी तस्वीरें...
दरअसल चारा घोटाले में कांड संख्या RC 20A/96 के तहत आरोप सिद्ध होने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते 3 अक्टूबर को उन्हें 5 साल कैद की सजा सुनाई. वैसे लालू पिछले 30 सितम्बर से ही रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. दूसरे बड़े नेताओं के उलट, जो कैद में जाते ही अक्सर बीमार हो जाते हैं, लालू ने जेल में रहना ही मुनासिब समझा. अब तक जो लोग उनसे जेल में मिले, उनके मुताबिक अब वे काफी संजीदा दिखते हैं. संजीदगी उनके व्यवहार में भी झलकती है. अब लालू सादा जीवन जीने में अपने आप को ढालने में लगे हैं.
खानाखराब: लालू की गई भैंसिया पानी में
जेल में 'दुर्गा सप्तशती' का पाठ
लालू इन दिनों नवरात्र का पाठ कर रहे हैं. उन्होंने बकायदा उपवास भी रखा है. वे दिन में सिर्फ पानी लेते हैं और शाम में फल और दूध. लालू जिस कमरे में रहते हैं, वहां मां दुर्गा की एक छोटी-सी प्रतिमा लगाई गयी है. पूजा-अर्चना के लिए उन्होंने बाकायदा 'दुर्गा सप्तशती' पुस्तक और पूजन सामग्री मंगवाई है. लालू से मिलने वाले उनके लिए फल लेकर आ रहे हैं.
भोजन के लिए स्पेशल इंतजाम
लालू प्रसाद के लिए उसी सेल के एक कमरे में दो कैदी को भोजन बनाने के लिए रखा गया है. ये दोनों कैदी सुबह नहा-धोकर बिलकुल साफ-सुथरे ढंग से लालू के आदेश के हिसाब से भोजन बनाते हैं. लालू के लिए खाने की सामग्री भी अलग से मंगवाई जा रही है. जेल के अन्दर सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. अपर डिवीजन ब्लॉक की तरफ आम कैदियों का आना वर्जित है.
खुशबू से महक रहा है लालू का सेल
वैसे जेल में लालू की दिनचर्या भी काफी बदल गई है. सुबह होते ही वे जेल के अन्दर की खुली जगह में टहलने निकल पड़ते हैं. इस दौरान उनकी सहायता के लिए मौजूद दो कैदी पूजन-स्थल को साफ कर वहां उनके लिए फल-फूल रखते हैं. इसके बाद लालू नहा-धोकर थोड़ी-थोड़ी देर का विराम लेते हुए करीब तीन घंटों तक पूजा में लगे रहते हैं. पूजन के बाद वे दिन में सिर्फ पानी ही पीते हैं. शाम के समय दूध, सेव, संतरा और अनार जैसे फल लेते हैं. बताया जाता है कि लालू का यह अपर डिवीजन सेल इन दिनों सुगंधित अगरबत्ती की खुशबू से महक रहा है.
VIP कैदी वाला इंतजाम
लालू VIP कैदी हैं, इसलिए पहले से ही उनके लिए चौकी, तकिया, कम्बल, गद्दा, मच्छरदानी, टेलीविजन, खाने के लिए घी, दूध, फल के साथ भोजन बनाने में मदद के लिए दो कैदी भी उपलब्ध कराये गए हैं. अभी 15 दिनों तक लालू प्रसाद से जेल में कोई काम नहीं लिया जायेगा. फिलहाल उनका समय अलग-अलग धार्मिक पुस्तकें पढ़ने और मुलाकातियों से मिलने में गुजर रहा है. दिन बीतने के साथ-साथ उनसे जेल में मिलने आने वालों की संख्या भी कम हो रही है.
खुद ही लग जाती है लालू की हाजिरी
वैसे तो उनका कैदी नंबर 1528/A है, पर उन्हें कैदियों वाला ड्रेस नहीं दिया गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक, 15 दिनों बाद लालू से जेल में काम लिया जायेगा. वहां वे कैदियों को राजनीति की शिक्षा देंगे, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन 25 रुपये दिए जाएंगे. मजे की बात यह है कि जेल प्रबंधन उन्हें अब तक उनका कैदी नंबर बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है. शाम के वक्त जब नंबर बोलकर हाजिरी लगाने की बारी आती है, तो गिनती करने वाला पदाधिकारी लालू की हाजिरी बिना उनका नंबर पुकारे ही बना लेता है.
अन्य 4 मामलों में होनी है पेशी
दूसरी ओर, सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद पर चल रहे दूसरे चार मामलो में प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. इसमें विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू की पेशी होगी. सोमवार को 2 मामलों में उनकी पेशी होगी, जिनमें देवघर और दुमका ट्रेजरी से अवैध निकासी का केस है. 8 अक्टूबर को चाईबासा और आगामी 18 अक्टूबर को डोरंडा ट्रेजरी से सम्बंधित मामलो में उनकी पेशी होगी.
दुर्गापूजा के बाद मिलने जाएंगी राबड़ी
वैसे बताया यह भी जा रहा है कि लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को फिलहाल जेल में मिलने आने से मना किया है. लालू ने उनसे पार्टी और परिवार संभालने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी दुर्गापूजा के बाद लालू से मिलने जाएंगी.