scorecardresearch
 

झारखंड में मार्च में ही मई जैसी गर्मी का एहसास

कभी गर्मियों में अपनी ठंड के लिये मशहूर रहा झारखंड का रांची शहर इन दिनों गर्मी से बेहाल है. तेज धूप का आलम यह है कि मार्च के महीने में ही मई महीने जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है.

Advertisement
X
रांची शहर
रांची शहर

कभी गर्मियों में अपनी ठंड के लिये मशहूर रहा झारखंड का रांची शहर इन दिनों गर्मी से बेहाल है. तेज धूप का आलम यह है कि मार्च के महीने में ही मई महीने जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है.

पारा 37 डिग्री के पर जा पंहुचा है. जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. गर्मी के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसर रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान के बढ़ने की वजह से गर्मी का सितम ज्यादा महसूस किया जा रहा है. न्यूनतम तापमान के बढ़ने से रात में भी गर्मी की तपन महसूस की जा रही है.

पूरे झारखंड में पड़ रही है गर्मी
जमशेदपुर, चाईबासा और डालटनगंज में भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं. इन शहरों में गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. पूरे झारखंड का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. दिन में बाहर में निकले लोग धूप की तपिश और गर्म हवा के झोकों से बेचैन हैं. ऐसे में मई-जून में गर्मी कितना सितम ढा सकती है इसका अंदाज बखूबी लगाया जा सकता है.

Advertisement

मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि झारखंड के ऊपर आसमान साफ है और पड़ोस के राज्यों में जो सिस्टम है वह काफी कमजोर है, जिसकी वजह से तापमान औसत से ज्यादा चढ़ चुका है. हालांकि हफ्ते भर में मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement