झारखंड के गिरिडीह जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी सर्च अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के बंकर से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने पारसनाथ पर्वत की तराई में एक बंकर में हथियार और विस्फोटक जमा किए हैं. इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान शुरू किया.
CRPF ने हथियार और विस्फोटक बरामद किए
सर्च अभियान के दौरान खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास जंगल में एक बंकर मिला. यहां से 14 हथियार बरामद किए गए. इनमें 303 बोर की रायफल, एसएलआर और अन्य प्रकार के हथियार शामिल हैं. साथ ही भारी मात्रा में गन पाउडर और विस्फोटक भी मिले हैं.
नक्सलियों ने पुलिस से लूटे थे हथियार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद कुछ हथियार पहले पुलिस से लूटे गए थे. हथियारों की इतनी बड़ी बरामदगी से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पारसनाथ क्षेत्र में सर्च अभियान को जारी रखे हुए है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी हथियार या सुराग हाथ लग सकते हैं.