scorecardresearch
 
Advertisement

Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, आदिवासी संघों का झारखंड बंद का ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जनवरी 2024, 11:34 PM IST

Jharkhand CM Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा था.

झारखंड के राज्यपाल और नए सीएम चंपई के साथ हेमंत सोरेन झारखंड के राज्यपाल और नए सीएम चंपई के साथ हेमंत सोरेन

Jharkhand CM Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा था. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही. हालांकि, वे विधायक नहीं हैं. JMM का कहना है कि बैठक में आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई है. Aajtak.in पर जानिए इस घटनाक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट...

11:34 PM (एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन के गांव पर जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

सरायकेला खरसावां में झामुमो उपाध्यक्ष चंपई सोरेन को पार्टी द्वारा विधायक दल का नेता और झारखंड का अगला मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनके गांव में जश्न मनाया गया. लोग ढोल बजाकर जश्न बनाते दिखे.

10:54 PM (एक वर्ष पहले)

1 तारीख को झारखंड बंद का आह्वान

Posted by :- Rahul Chauhan

झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को राज्य में बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है. 

10:30 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन मामले में गुरुवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई

Posted by :- Ritu Tomar

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी. ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है.

10:23 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: लोकतंत्र तबाह कर रही BJP- राहुल गांधी

Posted by :- Ritu Tomar

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि ED, CBI और IT अब सरकारी एजेंसियां नहीं बल्कि बीजेपी की 'विपक्ष मिटाओ सेल' बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है. 

 

Advertisement
10:13 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन को कल कोर्ट में पेश करेगी ED

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की कस्टडी के लिए ईडी गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी.  ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अदालत का रुख करेगी. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं.

10:08 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का हमला

Posted by :- Ritu Tomar

जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो मोदी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा. खड़गे ने कहा कि विपक्ष को डराना, बीजेपी की टूलकिट का हिस्सा है. 

9:53 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन गिरफ्तार

Posted by :- Ritu Tomar

ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें रात 9 बजकर 33 मिनट पर अरेस्ट किया गया था. उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हुई है. इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. इस मौके पर चंपई सोरेन भी वहां मौजूद थे. 

9:46 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: ED टीम हेमंत सोरेन को राजभवन से लेकर रवाना

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड में सियासी पारा चरम पर है. हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. ईडी की टीम उन्हें राजभवन से लेकर रवाना हो गई है. इस बीच रांची में ईडी दफ्तर में हलचल बढ़ गई है. ईडी ऑफिस की रस्सी से बैरिकेडिंग की जा रही है. पुलिसबल को अलर्ट पर रखा गया है.

 

9:19 PM (एक वर्ष पहले)

Jharkhand News Live: हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया: चंपई सोरेन

Posted by :- Ritu Tomar

राजभवन के बाहर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हम 43 विधायकों के समर्थन के साथ गए थे. जेएमएम विधायक आलमगीर का कहना है कि हमारे पास 47 विधायक हैं, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. उन्होंने हमें जल्द समय देने की बात कही है.

Advertisement
8:55 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन अभी ED की हिरासत में हैं

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी का दावा है कि हेमंत सोरेन अभी ED की हिरासत में हैं. वह ईडी की टीम के साथ ही इस्तीफा देने राजभवन गए थे, जहां उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. जेएमएम पार्टी की मांग है कि नए मुख्यमंत्री चंपई का शपथ ग्रहण आज ही हो. ऐसे में राजभवन के बाहर विधायकों का हंगामा जारी है.

8:42 PM (एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए: JMM

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक राजभवन के सामने इकट्ठा हैं. JMM का कहना है कि चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए. इसी मांग को लेकर पार्टी विधायक अड़े हुए हैं. राजभवन के बाहर विधायकों का हंगामा जारी है. 

8:35 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

Posted by :- Ritu Tomar

हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 

8:28 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड में सियासी उठापटक के बीच हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं. वह पद से इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि उनकी जगह चंपई सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 

8:26 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए CM

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि ईडी उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है. सोरेन बीते कई घंटों से उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ कथित जमीन घोटाले मामले में की जा रही है. 

Advertisement
8:16 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: राज्यपाल से मिलने के लिए JMM के विधायक राजभवन पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. 

7:45 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News: 15 दिनों तक ED की कस्टडी में रह सकते हैं सोरेन

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों के मुताबिक, जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है. ऐसे में खबर है कि सोरेन 15 दिनों तक रांची में ED की कस्टडी में रह सकते हैं. 

7:39 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: रात 9 से 9.30 के बीच JMM और कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे राज्यपाल

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड के राज्यपाल ने विधायकों से मिलने के समय में बदलाव कर दिया है. अब राज्यपाल 9 से 9.30 बजे के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के विधायकों से मिलेंगे.

7:22 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News: थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे JMM विधायक

Posted by :- Ritu Tomar

झारखंड में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच आज शाम 7 बजकर 50 मिनट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलेंगे. 

7:06 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: विधायकों को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों के हवाले से खबर है कि CM सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
6:57 PM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News Live: हेमंत सोरेन की थोड़ी देर में गिरफ्तारी संभव

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम 6 घंटों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि कभी भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. रांची में सीएम आवास के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. प्रमुख सचिव और डीजीपी भी सीएम आवास पहुंच गए हैं.

6:14 PM (एक वर्ष पहले)

डीसी रांची सीएम आवास में गए

Posted by :- Rahul Chauhan

डीसी रांची सीएम आवास के अंदर गए. एसएसपी वाहन स्टैंडबाय पर आवास के बाहर तैनात है. 

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

राजभवन में हलचल तेज

Posted by :- Rahul Chauhan

रांची राजभवन में अचानक हलचल तेज देखने को मिल रही है, पुलिस बल तैनात हो गया है. सभी पुलिसकर्मी कतार में खड़े हो गए हैं.

5:49 PM (एक वर्ष पहले)

एक और बस सीएम आवास पहुंची

Posted by :- Rahul Chauhan

रांची में एक और टूरिस्ट बस सीएम आवास में दाखिल हुई. अब तक कुल 3 टूरिस्ट बसें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास के अंदर जा चुकी हैं.

5:25 PM (एक वर्ष पहले)

विधायकों को लेने पहुंचीं दो बसें

Posted by :- Rahul Chauhan

रांची में सीएम आवास दो टूरिस्ट बस पहुंची हैं. यहां से विधायकों को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी है. इन्हीं बसों में बैठकर इन विधायकों को दूसरी जगह ले जाया जाएगा.

Advertisement
3:58 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई शिकायत

Posted by :- Hemant Pathak

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ  SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है. इस बात की पुष्टि रांची के एसएसपी ने की है.

(इनपुट- सत्यजीत)
 

2:42 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत से डेढ़ घंटे से लगातार पूछताछ जारी

Posted by :- Udit Narayan

ईडी की टीम रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी. डेढ़ घंटे से लगातार पूछताछ की जा रही है और जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. सात अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी पहुंचे हैं. हेमंत को अब तक ईडी 10 समन जारी कर चुकी है.

2:09 PM (एक वर्ष पहले)

'हेमंत के समर्थक भी एकत्रित'

Posted by :- Udit Narayan

ईडी की पूछताछ के बीच रांची में सीएम हेमंत सोरेन के समर्थक भी एक्टिव हो गए हैं और बड़ी तादाद में एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. ये लोग आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है. एक दिन पहले ही राज्यपाल ने डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब कर कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली थी.

1:58 PM (एक वर्ष पहले)

सोरेन के परिवार में कौन-कौन?

Posted by :- Udit Narayan

झारखंड की सत्ता में सोरेन परिवार का दबदबा है. परिवार के मुखिया शिबू सोरेन हैं. उनकी पत्नी रूपी सोरेन हैं. तीन बेटों में सबसे बड़े दुर्गा सोरेन का निधन हो गया है. उनकी पत्नी सीता सोरेन जामा से विधायक हैं. दूसरे नंबर के बेटे हेमंत सोरेन बरहेट सीट से विधायक हैं. हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन उद्यमी हैं. तीसरे नंबर के भाई बसंत सोरेन दुमका सीट से विधायक हैं. उनकी पत्नी हेमलता सोरेन हैं. शिबू सोरेन की बेटी अंजलि सोरेन हैं. हेमंत के दो बेटे निखिल और अंश हैं.

soren
1:41 PM (एक वर्ष पहले)

शिबू सोरेन के करीबी हैं चंपई सोरेन

Posted by :- Udit Narayan

झारखंड में सियासी माहौल गरम है. ईडी के शिकंजा कसने पर सरकार को लेकर संकट की स्थिति में है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होने पर उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा और गठबंधन सरकार को नया नेता चुनना पड़ेगा. ऐसे में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और पार्टी के सीनियर नेता चंपई सोरेन का नाम चर्चा में है. चंपई भी आदिवासी समाज से आते हैं और शिबू सोरेन के बेहद करीबी हैं. राजनीति में आने से पहले चंपई खेती-किसानी का काम करते थे. इस समय हेमंत सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास परिवहन मंत्रालय है. वे सरायकेला से विधायक हैं. चंपई को झारखंड टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. झारखंड आंदोलन में चंपई सोरेन भी शिबू सोरेन के सहयोगी रहे हैं. हेमंत भी चंपई का सम्मान करते हैं और कई मौकों पर उनसे सलाह-मशविरा करते हैं. वहीं, हेमंत की पत्नी प्ले स्कूल संचालित करती हैं और उद्यमी भी हैं.

Advertisement
1:27 PM (एक वर्ष पहले)

'हेमंत ने विधायकों से दो सादे पेपर पर हस्ताक्षर करवाए'

Posted by :- Udit Narayan

सूत्रों का कहना है कि विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन ने दो सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए हैं. एक पत्र में कल्पना सोरेन के लिए और दूसरे पत्र में मंत्री चंपई सोरेन के नाम पर दस्तखत करवाए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि झामुमो विधायकों (7 विधायक कल बैठक में मौजूद नहीं थे) ने कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन के समर्थन में दो पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं. अगर हेमंत को गिरफ्तार किया जाता है तो ऐसी स्थिति में नई सरकार की कवायद शुरू करनी होगी. उस समय ये पत्र अहम होंगे और किसी एक नाम पर आखिरी सहमति बनाकर राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी जा सकती है. पहले विकल्प के तौर पर कल्पना सोरेन का नाम है. वो हेमंत की पत्नी हैं. लेकिन, हेमंत के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन को झामुमो के 18 विधायकों का समर्थन हासिल है. शिबू सोरेन भी बसंत सोरेन का समर्थन कर रहे हैं. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा, पॉलोमी साहा)

1:21 PM (एक वर्ष पहले)

ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची

Posted by :- Udit Narayan

ईडी की टीम सीएम आवास पहुंच गई है. यहां कारों की चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है. ईडी के अधिकारी भी सुरक्षा बलों को लेकर पहुंचे हैं. कथित जमीन घोटाले से संबंधित केस में हेमंत से ईडी की टीम पूछताछ करेगी. ईडी के अफसर एक कार में हेलमेट भी रखकर आए हैं. 

1:17 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के दो विधायक सीएम आवास पहुंचे

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी और दीपिका पांडेय सीएम आवास पहुंचे हैं. सुरक्षा बलों को बाहर ही छोड़ कर अंदर गए हैं. ईडी कार्यालय से करीब 15 गाड़ियां  हेमंत सोरेन के आवास के लिए निकल चुकी हैं.

1:09 PM (एक वर्ष पहले)

हेलमेट लेकर सीएम हाउस जा रही है ईडी की टीम

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन से पूछताछ से ईडी को कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है. इसके लिए ईडी ने झारखंड सरकार को चिट्ठी भी लिखी है. उनसे सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा था. इसके लिए सरकार ने तीन टीमें बनाई हैं. ईडी की टीम खुद हेलमेट लेकर सीएम हाउस जा रही है.  ईडी की टीम एक इनोवा में हेलमेट रखकर सीएम आवास पहुंच रही है. 

1:07 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम रवाना

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी की टीम सीएम हाउस के लिए रवाना हो गई है. उससे पहले हेमंत ने अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. 
 

Advertisement
9:48 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren News: झारखंड में 7 हजार जवानों की तैनाती

Posted by :- Udit Narayan

राजभवन में बैठक के बाद डीजीपी ने बताया था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यभर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें अतिरिक्त 7,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी शामिल है. सीएम हाउस, राजभवन और डोरंडा स्थित ईडी कार्यालय समेत रांची के प्रमुख इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वे 27 जनवरी की रात राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे. राज्य में उनका निर्धारित सरकारी कार्यक्रम बिना किसी जानकारी के अचानक रद्द कर दिया गया था.

9:00 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को किया था तलब

Posted by :- Udit Narayan

परिवहन मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने कहा, 'हम हर स्थिति से निटपने के लिए तैयार हैं. भाजपा लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन हम उन्हें उनके मिशन में सफल नहीं होने देंगे. इससे पहले दिन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य में 'बिगड़ती कानून-व्यवस्था' पर बार-बार नाराजगी जताई थी. उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह को राजभवन में तलब किया था और जानकारी ली थी.

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

'मैं आपके दिलों में रहता हूं'

Posted by :- Udit Narayan

इससे पहले मंगलवार को हेमंत सोरेन ने रांची में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अचानक 'गायब' होने के सवाल पर हेमंत ने कहा, मैं आपके दिलों में रहता हूं. उन्होंने कहा, हम सभी राष्ट्रपिता के नक्शेकदम और विचारधाराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें गर्व है कि ऐसे लोग हमारे बीच पैदा हुए और हमारा मार्गदर्शन किया. सोरेन ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए सीएम हाउस में गठबंधन विधायकों की दो दौर की बैठकें कीं. एक्स पर सोरेन के कार्यालय ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. बैठक में सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं, जो विधायक नहीं हैं.

7:09 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren: 'हेमंत सोरेन सीएम बने रहेंगे'

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, कल्पना सोरेन का कोई जिक्र नहीं है. हेमंत सोरेन सीएम बने रहेंगे. ये अफवाहें फर्जी हैं और वो इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. वे यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि एक आदिवासी नेता उस देश में फरार है, जहां हर कोई निगरानी पर रखा जा सकता है. हमने इस पर चर्चा की कि 2 फरवरी को जब राहुल गांधी आएंगे तो न्याय यात्रा में कैसे हिस्सा लिया जाए. हम सब मिलकर मजबूत हैं और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

7:07 AM (एक वर्ष पहले)

Jharkhand: 'बीजेपी के लोग गुमराह कर रहे हैं'

Posted by :- Udit Narayan

झामुमो का कहना है कि बीजेपी प्रतिशोध की राजनीति करती है. झामुमो विधायक और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, मैं जानना चाहता हूं कि निशिकांत दुबे के पास कौन से सूत्र हैं जो उन्हें बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं. ये ट्वीट लोगों को गुमराह करने के लिए हैं. झारखंड की जनता झामुमो के साथ है. मैं कल से विधायक बैठकों में मौजूद हूं और अगली बैठक में भी मौजूद रहूंगा.

Advertisement
7:06 AM (एक वर्ष पहले)

झारखंड में विधानसभा का क्या है गणित?

Posted by :- Udit Narayan

राजनीतिक अटकलों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सभी विधायकों को राजधानी रांची नहीं छोड़ने को कहा गया है. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 48 विधायक हैं. इसमें झामुमो 29, कांग्रेस 17, राजद 1 और सीपीआई (एमएल) 1 शामिल हैं. जबकि विपक्षी एनडीए में 32 विधायक हैं. इसमें बीजेपी 26, AJSU 3, NCP (AP) 1, निर्दलीय 2 विधायक शामिल हैं. एक सीट खाली है.

7:01 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren: हेमंत अरेस्ट हुए तो पत्नी को मिलेगी कमान?

Posted by :- Udit Narayan

हेमंत से पूछताछ से पहले ही सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायक रांची पहुंच गए हैं. वे वहां सर्किट हाउस में रुके हैं और आज के राजनीतिक हालात पर नजर रखेंगे. राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सीएम की गिरफ्तारी की स्थिति में पत्नी कल्पना को बदलने की चर्चाएं हैं. हालांकि, झामुमो नेता सरकार के अगले कदम पर चुप्पी साधे हुए हैं.  राज्य में ताजा घटनाक्रम के बीच राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन सभी विकल्प तलाश रहा है. सीएम की गिरफ्तारी की आशंका के साथ कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी हो सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चाएं भी जोरों पर हैं कि हेमंत अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद संभालने पर विचार कर सकते हैं.

6:59 AM (एक वर्ष पहले)

Hemant Soren: हेमंत के आवास पर मिला 36 लाख का कैश

Posted by :- Udit Narayan

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन पहुंची. यहां टीम ने हेमंत के बारे में पता किया तो वे वहां नहीं मिले. हालांकि बाद में हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को पत्र लिखकर कहा कि वे बुधवार दोपहर 1 बजे अपने रांची स्थित आवास पर पूछताछ का सामना करने के लिए तैयार हैं. ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर छापेमारी के दौरान 36 लाख नकदी, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त करने का दावा किया है. 

Advertisement
Advertisement