scorecardresearch
 

रांची: उजाला योजना में 'मेड इन चाइना' बल्ब, उपभोक्ता ने की शिकायत

योजना के नियम के अनुसार, वैसे ही बल्ब का वितरण किया जाना है, जिसका निर्माण व पैकेजिंग भारत में ही हुआ हो. नामित कंपनियों को भी यही निर्देश दिया गया है. ऐसे में मेड इन चाइना बल्ब आने से इइएसएल के अधिकारी हैरत में हैं.

Advertisement
X
एक लाख बल्ब का लॉट
एक लाख बल्ब का लॉट

भारत सरकार की उजाला योजना के तहत उपभोक्ताओं को 80 रुपये में एलइडी बल्ब दिया जा रहा है, लेकिन इस बार रांची में जो बल्ब दिए जा रहे हैं वे मेड इन चाइना हैं. जबकि, योजना के तहत भारत में निर्मित बल्ब का ही वितरण किया जाना है. रांची के कोकर इलाके के वितरण केंद्र से एक उपभोक्ता ने चार बल्ब खरीदें. पैकेट खोलने पर पाया कि बल्ब एक बड़ी कंपनी की है और उस पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है.

क्या है उजाला योजना?
इस योजना के तहत केंद्र सरकार सस्ते दर पर एलईडी बल्ब लोगों को मुहैया करा रही है, जिससे बिजली की खपत में कमी आ सके. झारखंड में इन बल्ब का वितरण केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की सार्वजनिक उपक्रम की कंपनी एनर्जी इफिशियेंसी सर्विस लिमिटेड यानी इइएसएल के द्वारा किया जाता है. योजना के नियम के अनुसार, वैसे ही बल्ब का वितरण किया जाना है, जिसका निर्माण व पैकेजिंग भारत में ही हुआ हो. नामित कंपनियों को भी यही निर्देश दिया गया है. ऐसे में मेड इन चाइना बल्ब आने से इइएसएल के अधिकारी हैरत में हैं.

Advertisement

एक लाख बल्ब का लॉट
अधिकारीयों के मुताबिक, रांची में एक लाख बल्ब का लॉट आया है, जिसे बीते दो दिनों से वितरित किया जा रहा है. .इनमें से कुछ लॉट में मेड इन चाइना लिखा हुआ होने की सूचना मिली है. अधिकारी यह पता लगाने में लगे है कि यह कैसे हुआ. वैसे सूचना मिलते ही सभी सेंटर से बल्ब का वितरण बंद करने का निर्देश दे दिया गया है.

Advertisement
Advertisement