झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद जवान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के लाल सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए. परमात्मा शहीद कुलदीप जी की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
दरअसल गुरुवार की रात श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान झारखंड के सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए थे. वहीं एक अन्य जवान के घायल होने की भी खबर मिली थी. कुलदीप सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम के सदस्य थे. सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक आंतकी भी मारा गया है. मारे गए आतंकी का नाम सजाद अहमद है जिसने सात दिन पहले ही आतंकी संगठन ज्वाइन किया था. आतंकी शोपियां का रहने वाला था.
J-K: सोपोर में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, तीन जख्मी
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात जब गश्ती दल मलबाग के जकूरा क्षेत्र से गुजर रहा था. उसी दौरान जवानों को एक स्कूल के आसपास संदिग्ध गतिविधियां दिखीं. जवान जैसे ही संदिग्ध गतिविधियों वाली दिशा में आगे बढ़े, तभी वहां छिपे आंतकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें झारखंड के कुलदीप उरांव भी शहीद हो गए.
पूर्व सीएम रघुवर दास ने इस शहादत को लेकर लिखा, साहेबगंज के लाल कुलदीप उरांव जी श्रीनगर में मां भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. उनके बलिदान को नमन. ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें. मेरी संवेदना उनके शोक संतप्त परिवार के साथ है.
वहीं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'श्रीनगर के मालबाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड के वीर सपूत के शहीद होने की खबर मिली है. साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव की शहादत पर पूरे राष्ट्र को गर्व है. जय हिंद.'
दादा के शव पर तीन साल का मासूम, कश्मीर में एनकाउंटर साइट की दर्दनाक तस्वीर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुधवार सुबह आतंकी हमला हुआ था. हमले में एक 3 साल का मासूम भी फंस गया था, जिसके नाना की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों ने मासूम को जान पर खेलकर बचाया.