scorecardresearch
 

झारखंडः ST/SC को शराब की दुकान खोलने में आरक्षण देगी हेमंत सरकार

आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान हेमंत सोरेन ने अधिकारी को शराब की दुकान के आवंटन में SC/ST के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कहा.

Advertisement
X
सीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला
  • लाइसेंस वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी
  • आबकारी अधिकारियों को दिए गए निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में शराब की दुकान के आंवटन में SC/ST के लिए आरक्षण की घोषणा की है. शराब की दुकान चलाने के लिए सक्षम SC/ST आवंटी को लाइसेंस वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी. 

आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान हेमंत सोरेन ने अधिकारी को शराब की दुकान के आवंटन में SC/ST के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने राज्य में नकली शराब बनाने के काम में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन जिलों में नकली शराब बनाई जाती है, वहां साप्ताहिक निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावा भी उन्होंने कई अहम निर्देश दिए. 

Advertisement
Advertisement