भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन ने सीएम पद का दुरुपयोग कर अपने नाम पर खदान आवंटित की है.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, महासचिव आदित्य साहू, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक सीपी सिंह और योगेंद्र सिंह शामिल थे.
आज भाजपा के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को जाकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की मांग की। @yourBabulal @dasraghubar pic.twitter.com/sPQGdxlmCt
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) February 11, 2022
बीजेपी ने सीएम सोरेन पर स्टोन माइनिंग लीज अपने नाम करवाने के आरोप लगाए हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि सोरेन ने मुख्यमंत्री बनने से पहले लीज के लिए आवेदन किया था, लेकिन यह अभी लंबित है. जबकि जिला खनन अधिकारी ने जुलाई 2021 में इस आवेदन को मंजूरी दे दी थी.
प्रतिनिधिमंडल ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाने, विधायक के रूप में उनकी अयोग्यता और उनके खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश देने की भी मांग की है.