क्या आप टाइगर के पापा बनना चाहते है? जी हां, यदि आपको जानवरों से प्यार है, उनके लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आप रांची के बिरसा जैविक उद्यान (जू) आ सकते हैं. यहां जानवरों को गोद ले सकते हैं. उनके अभिभावक बन सकते हैं. जानवरों के रख-रखाव पर होने वाले खर्च का बोझ कम करने के लिए जू मैनेजमेंट ने लोगों को यह आकर्षक ऑफर दिया है.
जू मैनेजमेंट लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस मुहिम में जोड़ना चाहता है. पिछले दो साल से इसकी कोशिश हो रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. लेकिन जू मेनेजमेंट को लगता है कि इस बार धोनी जानवरों के लिए आगे आएंगे और उन्हें गोद लेंगे.
जू डायरेक्टर एके पात्रा के मुताबिक, जू में जानवरों के देख-रेख में होने वाला खर्च बहुत अधिक है . इसलिए हमने यह योजना शुरू की है कि लोग जानवरों को गोद ले सकते हैं. इसके लिए हम कुछ बड़ी सेलिब्रिटी को जोड़ने की योजना पर भी काम कर रहे हैं. पिछले साल में प्रियंका चोपड़ा ने सुंदरी और दुर्गा नाम की दो शेरनी को गोद लिया था. उनकी मां अपने रिश्तेदारों के साथ कई बार यहां आ चुकी हैं.
झारखंड सरकार की इस मुहीम से जू घुमने आने वाले दर्शक भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि सरकार की इस पहल से एक तरफ जानवरों का भला होगा, तो वहीं आम आदमी को पहली बार सीधे तौर पर जानवरों के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा.