scorecardresearch
 

केजरीवाल ने केंद्र पर फिर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी का फैसला आठ लाख करोड़ का घोटाला

आम आदमी पार्टी के मुख्या और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को रांची में एक रैली के दौरान कहा कि वे देश बचाने निकले हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला दरअसल आठ लाख करोड़ का घोटाला है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के मुख्या और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को रांची में एक रैली के दौरान कहा कि वे देश बचाने निकले हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला दरअसल आठ लाख करोड़ का घोटाला है.

केजरीवाल ने कहा कि पीएम के पास एक फाइल है जिसमें 648 लोगों का नाम है. उसमें कई बड़े उद्योगपतियों का नाम भी शामिल है. पहले इन बड़े लोगों को जेल में डालो.

रांची के हरमू मैदान में हुई रैली
रांची के हरमू मैदान में आयोजित रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और उनकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमीर लोग पीएम के दोस्त हैं. जिन्होंने नोटबंदी के जरिए 8 लाख करोड़ का घोटाला किया है. केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के स्विस बैंको में खाते हैं उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए. उन्होंने मंच पर पेपर लहराते हुए आरोप लगाया कि कल टीवी में आ रहा था कि मोदीजी ने बिड़ला और सहारा से नोट खाए. आईटी के 217 नंबर पेज में लिखा है 25 करोड़ देने थे 12 दे दिए. अगर पैसे नहीं लिए होते तो जांच कराते.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि पीएम अमीरों के लोन माफ करते हैं लेकिन किसानों के नहीं कराते. नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर कैश के लिए हाहाकार मचा है. दूसरी तरफ पीएम ने नब्बे साल की मां को लाइन में लगा दिया. लानत है ऐसे बेटों पर. उन्होंने पॉलिटिकल फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था पॉलिटिकल पार्टी के पैसे की जांच नहीं होगी. हमारी सारी जांच हो रही है. हमें डर नहीं लगता.

केजरीवाल ने कहा कि पहले बीजेपी को कैशलेश बनाओ. बीजेपी का सत्तर फीसदी पैसा कैश में जबकि कांग्रेस का अस्सी फीसदी कैश में आता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के दोस्त रेड्डी पांच सौ करोड़ की शादी करवाते हैं, जबकि हमसे कहा जाता है कि हम ढाई लाख में करें. अगर बीजेपी नेता अपनी बेटी की शादी ढाई लाख में करें तो हम सवा लाख में करेंगे.

रैली के पहले हुई बीजेपी और AAP समर्थकों में झड़प
इससे पहले बीजेपी और आप समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. बीजेपी समर्थकों ने रैली के लगाए हुए पोस्टरों को फाड़ डाला और केजरीवाल को काले झंडे दिखाए. गौरतलब है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रांची के दौरे पर गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement