रांची दौरे के अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वतंत्रता सेनानी और झारखण्ड में आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे. इस मौके पर अमित शाह ने कहा ''आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है...करोड़ों लोग इसे सेवा भाव से मना रहे हैं और मैं ऐसे वीर की जन्मस्थली आया हूं...आज इस पुनीत दिन पर मेरी छोटी सी सेवा के लिए भगवान बिरसा की जन्म भूमि से उपयुक्त जगह और कहीं नहीं हो सकता है''.
'शहीदों की जन्मभूमि है झारखण्ड'
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय रांची दौरे के तीसरे दिन स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया. इस दौरान उन्होंने दीनदयाल शताब्दी उद्यान का शिलान्यास किया. उन्होंने मौके पर झाड़ू उठाया और सड़क पर उतर गए. वहां उन्होंने साफ-सफाई करते हुए झाड़ू लगाया. इसके बाद वह भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे और कहा कि आज ऐसे वीर की जन्मभूमि में आकर मुझे गर्व है.

शहीदों के गांव विकसित करेंगे
अमित शाह ने कहा कि देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि उनके गांव को आजादी के 75 साल तक किसी ने विकसित करने की नहीं सोचा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को विकसित करने की योजना बनाई जिसके तहत आज वीर शहीद बिरसा मुंडा के गांव को विकसित करने की योजना शुरू हुई है. पूरे राज्य में शहीदों के 19 गांवों को विकसित किया जाएगा और यह स्वतंत्रता सेनानियों लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

राज्य सरकार करेगी मदद
राज्य की रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी आदिवासी समाज की भूमिका को जानते हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आदिवासी समाज की बेहतरी का कार्य हो रहा है. 2022 तक धरती बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिदो कान्हू जैसे तमाम वीर शहीदों के सपनों का भारत और झारखंड का निर्माण होगा.