झारखंड स्थापना दिवस पर गुरुवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब राज्य सरकार द्वारा आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन उर्फ गुरु जी का उद्बोधन ‘तकनीकी गड़बड़ी’ के चलते कोई सुन ही नहीं सका.
अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में चल रही वर्तमान गठबंधन सरकार के नेतृत्व को जनवरी में 28 माह के कार्यकाल के बाद बदलने का सुर अलाप रहे गुरु जी खिंचाव भरे इस राजनीतिक माहौल में जब राज्य स्थापना दिवस के मंच पर भाषण देने आये तो न जाने क्या ‘तकनीकी गड़बड़ी’ हो गयी कि उनके वक्तव्य को कोई सुन ही नहीं सका.
कार्यक्रम स्थल पर इस बात की चर्चा थी कि तकनीकी गड़बड़ी हो गयी थी या कर दी गयी थी जिसके चलते गुरु जी के भाषण के चंद वाक्य छोड़कर बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में उपस्थित हजारों लोग उनके भाषण का अधिकतर अंश सुन ही नहीं सके.
गुरु जी ने इतना अवश्य कहा कि राज्य 12 वर्षों के बाद भी उतना विकास नहीं कर सका है जितना उसे करना चाहिए था. लिहाजा राज्य सरकार को गरीबों और सबसे अधिक पिछड़े लोगों तक पहुंचने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.