झारखंड के पलामू में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में 21 जून को हुए ज्वेलरी चोरी कांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से करीब 13 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है.
क्या है पूरा मामला
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 21 जून को लेस्लीगंज बाजार में स्थित एक आभूषण दुकान की है, जहां से करीब 30 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हो गई थी. मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपियों को लाडी गांव से गिरफ्तार किया गया.
पलामू की एसपी रीष्मा रामेशण ने बताया कि दोनों आरोपी लाडी गांव में किराए के मकान में रह रहे थे. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से करीब 135 ग्राम सोना और 1,150 ग्राम अन्य कीमती आभूषण जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है.
विशाखापत्तनम और ओडिशा के निकले आरोपी
एसपी के अनुसार, दोनों आरोपी बाहर के राज्यों के हैं. एक आरोपी विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) का रहने वाला है, जबकि दूसरा ओडिशा के गंजम जिले का है. शुरुआती प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों एक सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे और लाडी गांव में छिपे हुए थे.
पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी में और कौन-कौन शामिल था और बाकी ज्वेलरी कहां छिपाई गई है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे जल्द सुलझा लिया.