हजारीबाग कोर्ट परिसर में मंगलवार दिन में हुई गोलीबारी के सिलसिले में 19 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया, 'एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.' जिला अदालत में मंगलवार को विरोधी गिरोह की गोलीबारी में एक गिरोह के सरगना और उसके दो सहयोगियों की गोली लगने से मौत हो गई.
झा ने बताया कि हत्या के मामले में दोषी सुशील श्रीवास्तव हजारीबाग जेल में बंद था. उसे एक अन्य मामले में पेशी के लिए कोर्ट अदालत लाया गया था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सरगना और उसके दो सहयोगियों की मौत हो गई.
-इनपुट भाषा से