झारखंड के झुमरा पहाड़ों में नक्सली हमले में 11 जवान घायल हो गए. सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के ये जवान कॉम्बिंग ऑपरेशन पर थे.तभी वे नक्सलियों की लगाई गईं बारुदी सुरंगों की चपेट में आ गए.
घायल जवानों की हालत गंभीर है और उन्हें रांची के अपोलो अस्पताल भेज दिया गया है. इस महीने में ये नक्सली हमले की दूसरी बड़ी घटना है.
दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि झुमरा पहाड़ पर बड़ी संख्या में नक्सलियों को जमावड़ा एकबार फिर शुरू हो चुका है. झुमरा पहाड़ पर स्थित सीआरपीएफ कैम्प तथा झुमरा पहाड़ के नीचे रहावन में बने कैम्प में रह रहे जवानों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को इस कार्य में लगाया गया है.
सूत्रों को मुताबिक झुमरा में बिहार झारखंड सब जोनल स्तर के बड़े नक्सलियों के बोकारो पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद झुमरा पर नक्सलियों की पकड़ कमजोर पड़ चुकी है. इस कमजोर पड़ती नक्सली व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हार्डकोर नक्सली अजय महतो को उपरघाट के इलाके में मौजूद मुखलाल महतो व संतोष महतो के साथ महिला नक्सलियों के साथ केन्द्रीय कमेटी की ओर से जिम्मेदारी दी गई है.