पुंछ का इलाका 1947-48 से ही भारत-पाकिस्तान संघर्ष के केंद्र में रहा है. कृष्णा घाटी से पाक अधिकृत कश्मीर का बांसपुर गांव साफ दिखता है, जहां जटिल पहाड़ी और जंगली इलाके से नियंत्रण रेखा गुजरती है. LoC से देखें श्वेता सिंह की रिपोर्ट.