scorecardresearch
 
Advertisement

सरहद पर भारतीय टैंक किस तरह चीन के छक्के छुड़ाने के लिए हैं तैयार, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

सरहद पर भारतीय टैंक किस तरह चीन के छक्के छुड़ाने के लिए हैं तैयार, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में विवादित गोगरा इलाक़े से अपने-अपने सैनिकों की वापसी कर ली है। डिसइंगेजमेंट के बाद पहली बार आप आजतक और इंडिया टुडे ने लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल पर ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर ताज़ा हालात का जायज़ा लिया. पिछले एक साल से अधिक समय से लद्दाख़ सरहद पर भारत और चीनी सेना युद्ध के मोर्चे पर तैनात हैं. लेह से 150 किलोमीटर दूर पूर्वी लद्दाख़ के चुशुल सरहद के नज़दीक न्योमा में भारतीय सेना के जवान चीनी सेना की हर हरकत पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं. लेह से 200 किलोमीटर दूर पूर्वी लद्दाख़ के सरहद पर भारतीय सेना के सैनिक और टैंक किस तरह से चीन के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं. देखिए आजतक की न्योमा से इस #EXCLUSIVE ग्राउंड रिपोर्ट में. बता दें क‍ि आजतकपहला चैनल है जो इस इलाक़े में पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement