कश्मीर में लंबी सर्दियों और बर्फबारी के बाद सबसे पहली फसल स्ट्रॉबेरी की है. यह फसल कश्मीर के कई इलाकों में किसानों के लिए आमदनी का मुख्य ज़रिया बन रही है. कश्मीर में एक स्ट्रॉबेरी विलेज है जहां स्ट्रॉबेरी की अच्छी पैदावार हुई है और इससे किसान बेहद खुश हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए देखें अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.