scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में होती हैं Rose की खास क‍िस्में, Corona काल में भी बरकरार है इनकी मांग

Kashmir में होती हैं Rose की खास क‍िस्में, Corona काल में भी बरकरार है इनकी मांग

कश्मीर में फूलों की खेती बड़े पैमाने पर होती. यहां तरह-तरह की गुलाब के पौधे लगाए जाते हैं. इन गुलाबों से तेल निकाल कर बेचा जाता है. एक किलोग्राम गुलाब का तेल 25 लाख तक बिकता है. बाद में इनका उपयोग मेडिसिन, सेंट्स और गुलाब जल में इस्तेमाल होता है. यहां के गुलाब के फूलों से निकलने वाले तेल के बारे में कहा जाता है कि अगर इसका एक कतरा कहीं गिरता है तो उसकी महक साल भर तक रहती है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement