जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. अधिकारियों के अनुसार, यह सत्र पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया है. सत्र में हमले और पाकिस्तान की निंदा का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित होने की संभावना है, हालांकि आतंकियों के घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई पर महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला ने आम लोगों को निशाना न बनाने की बात कही है, जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है.