दक्षिणी कश्मीर के गढ़ौल जंगलाती इलाके में लापता हुए दो फौजी अहिलकारों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चौथे रोज़ में दाखिल हो चुका है. पांच यूनिट व्यवस्था अग्निवर कमांडोज और फौज की एक टुकड़ी इन घने जंगल में सेना के एक ऑपरेशन में शामिल थे, जिस दौरान उनका वे लापता हो गए. तलाश में फौज ने चौथे दिन भी जमीनी ऑपरेशन शुरू किया है.