शुक्रवार शाम से कश्मीर के कई इलाकों में बारिश तथा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से पूरे कश्मीर में तापमान में गिरावट आई है. श्रीनगर में शनिवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो मई महीने के अंत में एक रिकॉर्ड निम्न स्तर है, जबकि कुछ दिन पहले यह 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.