पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकियों का सीधा पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के पाकिस्तानी पते वाले वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं. इसके अलावा, उनके पास से एक चीनी सैटेलाइट फोन भी मिला है, जिससे 22 से 25 तारीख के बीच हर रात बातचीत होती रही.