पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए, जिससे पूरे जम्मू-कश्मीर में गुस्सा है और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने कथित तौर पर धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया और पत्नियों के सामने पतियों को गोली मार दी. इस घटना के बाद गृह मंत्री ने श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा अधिकारियों और J&K प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है.