कश्मीर के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. घाटी के सभी हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे मौसम बेहद सर्द बना हुआ है. इस ठंड के कारण स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं.