scorecardresearch
 
Advertisement

370 पर मोदी को चुनौती, तिरंगे पर Mehbooba Mufti का विवादित बयान

370 पर मोदी को चुनौती, तिरंगे पर Mehbooba Mufti का विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. महबूबा ने कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है. जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं.वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक वह (केंद्र सरकार) हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जबतक जिस वक्त हमारा झंडा वापस आएगा, हम वो झंडा भी उठा लेंगे. देखें और क्या बोलीं महबूबा.

Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti today said her party will continue the fight to "bring back the state flag" and "won't abandon Kashmir's battle" for special status, a year after the centre divided the state into two Union Territories and scrapped special status under Article 370 of the Constitution. Watch the video.

Advertisement
Advertisement