जम्मू और कश्मीर विधानसभा के सत्र में धारा 370 की वापसी के प्रस्ताव पर जोरदार हंगामा हुआ है. इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस और भिड़ंत देखने को मिली. सदन का माहौल बेहद गरम हो गया जब कुछ विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. यह स्थिति राजनीतिक संघर्ष के रूप में सामने आई है जिस पर दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हैं.